February 5, 2025

नालंदा में पुलिस जीप ने बाइक सवार युवक को रौंदा….तीन की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मचाया बवाल

नालंदा। बड़ी खबर बिहार के नालंदा से आ रही है, जहां पुलिस वैन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है। बताया जा रहा है की कुछ युवक तेज रफ़्तार में सड़क पर जा रहे थे, तभी पुलिस की जिप्सी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वही इस घटना के बाद बाइक सवार 3 युवको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया। वही यह पूरा मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रुचुनपुरा गांव का बताया जा रहा है, जहां एक बाइक पर सवार 3 युवक जा रहे थे तभी सड़क पर पुलिस की जिप्सी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शोर सुनकर मौके पर आसपास के कई स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे व नजारा देख सभी सहम गए। वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जिप्सी में जमकर तोड़फोड़ मचाया। वही इधर सभी मृतक की पहचान कोसियावां गॉव निवासी नीतू चौधरी, आकाश कुमार, और राहुल कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश करने लगी। वहीं हिलसा DSP ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की बाइक सवार ही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार था।

You may have missed