पटना में आपसी रंजिश में ईंट-पत्थर से कुचलकर व्यक्ति को मारा डाला, स्कूल कैंपस में मिली लाश

पटना । पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में जालान स्कूल कैंपस से एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई। अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान कैमशिकोह के मो. गोलू के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार को किसी व्यक्ति से गोलू की लड़ाई हो गई थी। इसके बाद रविवार की रात से अचानक वह लापता हो गया व सोमवार की सुबह उसका शव स्कूल कैंपस में मिला। शव को देखने से लग रहा है कि अपराधियों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। परिजन आपसी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे हैं।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी-भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा और मामले की जांच शुरू की। वहीं परिजन ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।