February 8, 2025

भागलपुर में बम धमाके में व्यक्ति घायल, सब्जी लाने के लिए जा रहा था बाजार

भागलपुर । शहर के मोहद्दीनगर दुर्गास्थान के पास सोमवार रात नौ बजे बम धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पाकर बबरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की। घायल मोहल्ले का अजय कुमार है।

मोहल्लेवासियों के अनुसार अजय सब्जी लाने के लिए बाजार जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई और वह उसकी चपेट में आ गया ।

बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर दो बम धमाके हुए, जिसकी चपेट में अजय आ गया। उसका इलाज निजी नर्सिंग होम चल रहा है। उसकी तलाश पुलिस को भी है। इधर मौके पर पहुंचे बबरगंज थानाध्यक्ष पवन सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन पुलिस कोे बम के अवशेष नहीं मिले।

जबकि उक्त स्थल की दीवार पर बम के साथ विस्फोटक के अवशेष भी जमीन पर बिखरे पड़े हैं, जिसका असर मुहल्ले के इर्द-गिर्द मकान में भी है। मकान के खिड़की से गिरे मलबे भी जमीन पर बिखरे पड़े हैं।

घटना को लेकर मुहल्ले के लोग भी काफी डरे-सहमे हैं और लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं। हालांकि बमबाजी में शामिल एक बदमाश की पुलिस ने पहचान भी कर ली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed