पटना सिटी में शौच के दौरान नाले में डूबकर 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 10 घटें के निकाला गया शव
पटना। बिहार की राजधानी में पटना सिटी के चौक शिकारपुर नाले में शौच करने के दौरान एक व्यक्ति मंगलवार की देर रात नाले में गिर गया। घटना के काफी देर बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिवार के बीच सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह लोगों ने नाले में गिरे व्यक्ति के तलाश के लिए जेसीबी मशीन और सिढीलगाकर खोजबीन शुरू कर दी। लगभग 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मृतक का शव नाले से खोज निकाला। मृतक की पहचान चौक शिकारपुर निवासी कल्लू चौधरी 45 वर्ष के रूप में हुई है। आसपास के लोगों का यह मानना है कि कल्लू चौधरी नशे का आदी था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौक शिकारपुर निवासी कल्लू चौधरी मंगलवार की देर रात शौच करने घर के पास है नाले के पास गया था। बताया जा रहा है कि कल्लू और नियंत्रित होकर नशे की हालत में नाले में गिर गया। जब परिवार के लोगों को इसकी सूचना मिले तो परिवार के लोगों के बीच सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने कल्लू की तलाश में रात भर नाले में खोजबीन करते रहे लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
वही बुधवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना पटना सिटी नगर निगम को दी। सूचना मिलते ही नगर निगम के कर्मी जेसीबी मशीन लेकर नाले के पास पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद भी जेसीबी मशीन से भी मृतक की खोज नहीं हो सकी। इसके बाद लोगों ने नाले में बांस की सीढ़ी लगाकर मृतक की खोज शुरू कर दी। 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक कल्लू चौधरी का शव नाले से लोगों ने खोज निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।