छड़ कंपनी का वेंडर बनाने के नाम पर एक पटना के युवक से 5.30 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज
पटना। राजधानी पटना में छड़ कंपनी का वेंडर बनाने के नाम पर एक युवक से 5.30 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। पेशे से सरकारी टीचर कृष्ण मुरारी ने लिखित आवेदन में बताया है कि मेरे भाई ने विजग स्टील का वेंडर प्वाइंट खोलने के लिए गूगल से कंपनी का नंबर निकाला। 4 दिन उस नंबर से बात हुई। शातिरों ने पीपीटी के माध्यम से सारी जानकारी भेजी। मेरा भाई झांसे में आ गया। जिसके बाद शातिरों ने अकाउंट नंबर भेजा और कहा कि इसी पर पैसा भेज दीजिए। कोलकाता आकर एग्रीमेंट कर लीजिए, नहीं तो दूसरी पार्टी भी कंपनी का वेंडर प्वाइंट लेने की कोशिश में है। उन्होंने आगे बताया कि मेरे भाई ने 29 फरवरी से लेकर 6 मार्च के बीच 5.30 लाख रुपए भेज दिया। पैसा भेजने के बाद उनकी बातों में अंतर आने लगा। शक होने पर जिस अकाउंट में पैसा भेजा था, उसे चेक कराया गया तो वो मंसूर अली के नाम पर था। सारा पैसा पावापुरी, नालंदा, कतरीसराय से निकाला गया। केस दर्ज कराने तक 2.30 लाख के लिए उसी नंबर से फोन आ रहा था। बोला जा रहा था कि पैसा भेजकर कल ही आ जाइए। केस दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जिस अकाउंट में पैसा भेजा गया है और कहां से निकासी हुई है, उसकी जांच की जा रही है।