तेजस्वी और उनकी पत्नी को आर्शीवाद देने राबड़ी आवास पहुचे मामा प्रभुनाथ यादव, तेजप्रताप ने किया ट्वीट
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को शादी की बधाई का सिलसिला लगातार जारी है। पत्नी राजश्री के साथ जब से तेजस्वी दिल्ली से पटना आए हैं, हर दिन उन्हें बधाई देने के लिए राबड़ी आवास पर लोग पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मामा प्रभुनाथ यादव और मामी, राबड़ी आवास पहुंचे। दोनों ने तेजस्वी और राजश्री से मुलाकात की और शादी की बधाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मामा-मामी ने नव दंपत्ति यानी तेजस्वी यादव और राजश्री को तोहफा भी दिया। इस मौके पर लालू यादव के बड़े तेजप्रताप भी मौजूद थे।
लालू यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ट्वीट कर कहा कि पटना आने के बाद पहली बार बड़े मामा-मामी के साथ नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। ख़ुशियों के इस अथाह सागर में बड़े मामा और मामीजी का आना परिवार की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा गया। वही तेजस्वी यादव के एक और मामा साधु यादव उनकी शादी से नाराज है। लगातार मीडिया में बयान दे रहे हैं। इसके बावजूद लालू परिवार चुप है। दिल्ली में भले ही तेज प्रताप ने गर्दा उड़ा देने की बात कही थी, लेकिन बुधवार को पटना पहुंचते ही उनका तेवर बदला गया। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि भाई की शादी में खूब एंजॉय किया।