माले का राज्यव्यापी मांग दिवस सफलतापूर्वक संपन्न; केरल मॉडल अपनाओ, कोरोना से देश को बचाओ

पटना। भाकपा माले के राज्य कमिटी के आहृान पर कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे राज्य में पार्टी कार्यालयों, ग्रामीण, अंचलों, कस्बो, प्रखंडों के सामने मांगों के पक्ष में नारा लगाते हुए कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के तहत राज्य कार्यालय के सामने हाथ में मांगों की तख्ती एवं झंडा लेकर मांग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में राज्य सचिव अवधेश कुमार, केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉ. अरूण कुमार मिश्र, गणेश शंकर सिंह, देवेन्द्र चौरसिया, दीपक कुमार तथा अन्य जगहों पर राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, स्वास्थ्य कर्मचारी नेता विश्वनाथ सिंह, कुमार निशांत सहित स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए।
राज्य कार्यलय में प्राप्त सूचना के आधार पर दरभंगा, गया, बक्सर, रोहतास, नालन्दा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, जहानाबाद, बांका, मधेपुरा, सहरसा सहित अन्य जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। बड़ी संख्या में महिला, पुरूष इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
पार्टी की राज्य कमिटी मांग दिवस में व्यापक भागीदारी के लिये पार्टी सदस्यों, जिला कमिटियों को आगे के संघर्ष की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।
यह है मांग
1. केरल मॉडल अपनाओ, कोरोना से बचाओ
2. सबों के लिए मुफ्त टीकाकराण की व्यवस्था करो
3. आयकर के दायरे से बाहर प्रत्येक परिवार के खाते में प्रतिमाह 7500 रूपया स्थानांतरित करो
4. सभी परिवारों के लिये 35 किलों अनाज मुफ्त वितरित करो
5. अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टरों, परिचारिकाओं समेत अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली करो
6. आक्सीजन एवं दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करो एवं कालाबजारी पर रोक लगाओ
7. निजी क्लिीनिकों का अधिग्रहण कर कोरोना संक्रमितों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करो
8. केंन्द्रीय विस्टा का निर्माण बंद करो एवं अस्पतालों का निर्माण करो
9. कृषि विरोधी तीनों काले कानून वापस लो, किसानों की मांगे पूरी करो
10. बिहार के किसानों के गेंहू की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर सुनिश्चित करो
11. बिहार की जनसंख्या के अनुपात में जांच की संख्या में वृद्वि करो
