December 22, 2024

बॉलीवुड और ओटीटी अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, फ्लैट से उनका शव बरामद

मुंबई। अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या की है। पुलिस ने 6 जून को लोखंडवाला स्थित नूर के फ्लैट से उनका शव बरामद किया। कई वेब सीरीज में काम कर चुकीं नूर मालाबिका ‘द ट्रायल’ सीरीज में काजोल के साथ नजर आई थीं। पुलिस को नूर का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंबई पुलिस ने कहा है, ‘अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का शव अंधेरी, ओशिवारा इलाके में उनके घर में सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ। नूर मालाबिका दास ने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अभिनेत्री के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को भेजा’।  रिपोर्ट्स के मुताबिक नूर की उम्र 37 वर्ष थी। वे पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थीं। तलाशी के दौरान पुलिस को घर में कुछ दवाईयां और अभिनेत्री का मोबाइल और डायरी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार नूर का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव स्थित अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवारवालों से संपर्क किया गया, लेकिन फिलहाल कोई जानकारी इस संबंध में नहीं है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने शहर में लावारिस शवों के दाह संस्कार का काम संभालने वाली एक संस्था की मदद से रविवार 9 जून को अभिनेत्री का अंतिम संस्कार कर दिया। मूल रूप से नूर मालाबिका असम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था। इनमें ‘सिसकियां’, ‘वॉकमैन’, ‘तीखी चटनी’, ‘जघन्या उपाय’, ‘चरमसुख’, ‘देखी अनदेखी’, ‘बैकरोड हलचल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई ‘द ट्रायल’ में वह काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ नजर आई थीं। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले की अच्छी तरह पड़ताल करने को कहा है। एसोसिएशन का कहना है कि एक्ट्रेस द्वारा उठाए गए इस कदम की तह तक पहुंचना जरूरी है। नूर सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। एक्ट्रेस ने 5 दिन पहले आखिरी पोस्ट किया था जिसमें वो एक सैड सॉन्ग पर कैमरा के सामने परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। पोस्ट पर अब लोग उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसे कमेंट कर रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed