कटिहार में चलती ट्रेन के सामने इंस्टाग्राम रील्स बनाना दो दोस्तों को पड़ा भारी, चपेट में आकर गई जान
कटिहार। बिहार के कटिहार में ट्रेन के सामने वीडियो बनाना दो नाबालिग दोस्त को काफी महंगा पड़ गया। बताया जा रहा हैं की ट्रेन की चपेट में आने के कारण दोनों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिलें के बारसोई थाना क्षेत्र के लहगरिया पंचायत के पास की है। हालांकि इस घटना की जानकारी रेल प्रशासन को मिलने से पहले ही मृतक के परिजनों ने दोनों के क्षत-विक्षत शव को उठाकर घर लेकर चले गए। इसलिए इस मामले में रेल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहे थे। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर दोनों दोस्त डालते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों दोस्त का ये वीडियो आखिरी हो गया। मृतकों की पहचान मो रब्बानी के 18 साल के बेटे बरगद और मो मुस्तकीम के 15 साल के बेटे मो सरवर के रूप में की गई है। मृतकों के पिता ने बताया कि वे लोग लहगरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 के रहने वाले हैं। उनका छोटा बेटे मुस्तकीम सातवीं में पढ़ता था, जबकि बरगद मौलवी पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहर पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले भी वह गांव आया हुआ था। दोनों दोस्त का घर आमने-सामने है। दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ गांव से निकले थे। लेकिन कुछ देर के बाद उनकी मौत की सूचना मिली।
बताया जा रहा है कि बरगद और सरवर सुबह से शाम तक एक साथ रहते थे। इस दौरान वो दोनों दोस्त खूब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला करते थे। आज दोनों दोस्त बारसोई रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर रेलवे ट्रैक पर पीछे से आ रही ट्रेन के सामने वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान दोनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इस मामले में बारसोई आरपीएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद बिलाल हुसैन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी। आरपीएफ बल घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन उस जगह पर आरपीएफ को कोई शव नहीं मिला और ना ही किसी की ओर से आवेदन दिया गया है।