बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख आईटी हब बनाना लक्ष्य : आईटी मंत्री

* आईटी प्रोफेशनल एवं कुशल युवाओं के लिए बिहार सरकार ने उठाया प्रगतिशील कदम
* रेंट-फ्री स्पेस उपलब्ध करवा कर देश में करेंगे मिसाल कायम


पटना। बिहार सरकार ने ‘इन्वेस्ट आईटी बिहार’ अभियान के तहत आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम बेस्ड स्टार्टअप को रेंट-फ्री आॅफिस स्पेस के लिए आवेदनों को बढ़ावा देकर राज्य के आईटी प्रोफेशनल एवं कुशल युवाओं के प्रदेश से पलायन से रोकने हेतु एक प्रगतिशील कदम उठाया है। कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में इन युवाओं को अपने राज्य में ही विश्वस्तरीय सुविधाएं तथा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किए जाएंगे।
बिहार सरकार में सूचना प्रावैधिकी मंत्री जिबेश कुमार ने कहा, राज्य सरकार ने कारोबारियों और निवेशकों को आईटी इंडस्ट्री में निवेश को प्रोत्साहित करने और बिहार को विशेषाधिकार प्राप्त इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए ‘इनवेस्ट आईटी बिहार’ कैंपेन के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने पटना स्थित बिस्कोमॉन टावर में निर्मित स्टार्टअप हब में नए स्टार्टअप्स को रेंट-फ्री स्पेस मुहैया कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इसे एक असाधारण पहल के रूप में देखा जाना चाहिए। आईटी मंत्री ने कहा, हम बिहार के आईटी सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख आईटी हब बनाना है।


80 से अधिक स्टार्टअप द्वारा रजिस्ट्रेशन
सूचना प्रावैधिकी विभाग ने बिस्कोमॉन टावर की 9वीं और 13वीं मंजिल पर 12 हजार वर्ग फुट के विशाल क्षेत्रफल में चौबीसों घंटे के पावर बैक-अप युक्त, वाई-फाई एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस, 78 वर्क स्टेशन, 33 केबिन और 60 सीटों वाला कॉल सेंटर का निर्माण किया है। अब तक विभिन्न क्षेत्रों में, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग, डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट आफ थिंग्स और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट जैसे कार्य करने वाले 80 से अधिक स्टार्टअप द्वारा रेंट फ्री आॅफिस स्पेस के अलॉटमेंट हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त डिमांड ड्राफ्ट के साथ 48 एप्लिकेशन प्राप्त हो चुके हैं।
डाकबंगला चौराहे के पास आईटी टावर बनेगी
पटना से 30 किमी दूर बिहटा में भी बेंगलुरु इंटरनेशनल टेक पार्क तथा हैदराबाद सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क जैसा आईटी पार्क बनाया जाएगा। राज्य सरकार पटना, बिहटा, राजगीर, दरभंगा और भागलपुर में आईटी पार्क विकसित करने के लिए पूर्ण विवेक और समझदारी से निवेश कर रही है। इन 5 आईटी पार्क की स्थापना के साथ राजधानी पटना में डाकबंगला चौराहे के पास सबसे बड़े आईटी टावर को बनाने की भी योजना पर काम हो रहा है। यहां आईटी कंपनियों, आईटीईएस और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को अपने कार्यालय स्थापित करने के लिए जगह दी जाएगी, इस कदम से राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे।

You may have missed