December 23, 2024

सीएम नीतीश का पीएम बनाना मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा : तारकिशोर प्रसाद

  • तारकिशोर प्रसाद बोले- जेडीयू नीतीश को अपने बूते मुख्यमंत्री नहीं बना सकती, इसलिए वह पीएम बनाने का सपना देख रहें हैं

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधान मंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। पलटू राम को जनता पहचान चुकी है। जंगलराज को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। 24 घंटे के अंदर बिहार में जंगलराज कायम हो गया है। नीतीश सुविधा की राजनीति करते हैं। जो जेडीयू अपने बूते मुख्यमंत्री नहीं बना सकती वह पीएम बनाने का सपना देख रही है। तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश ने जनादेश के अपमान किया है, इसके खिलाफ हम सड़क पर उतरेंगे।
जब-जब पीएम बनने का ख्याल आता है, बौखला जाते हैं नीतीश
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब-जब नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने का ख्याल आता है, तब-तब वे इस तरह की बातें करते हैं। उनकी पीएम बनने की बौखलाहट, उन्हें समय-समय पर जनादेश के प्रति विश्वासघात करने का मौका देती है। उन्होंने कहा कि ये लोग आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ने जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए, जो झूठ है। सच ये है कि जेडीयू ने बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ अपने कैंडिडेट खड़े किए थे। अपनी महात्वाकांक्षा के लिए उन्होंने जैसे आत्मसमर्पण किया, भविष्य में जनता इनके साथ पलटी मारेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed