सेटरींग खोलते वक्त छत गिरी मजदूर की मौके पर मौत, ठेकेदार फरार
गोपालगंज जिले के कटेयां ब्लॉक मे गौरा पंचायत का निवासी रामाकान्त राम पुत्र राम अधार राम उम्र 24 वर्ष यह एक ढलाई करने वाले ठेकेदार के अन्दर मे रहकर मजदूरी करता था। लेकिन 09/11/2018 को दिन के 11 बजे अचानक हादसे का शिकार हो गया जहां उसकी मौत हो गयी ।
आपको बता दे कि कवलरही निवासी अमरजीत जो ठेकेदारी चलाता है। इसी के ठेके में मजदूरी करने वाला गौरा बाज़ार निवासी रामाकान्त राम उस समय हादसे का शिकार हो गया जिस समय सेटरींग खोलते वक्त अचानक छत गिर गयी और उसी छत के निचे दब गया जहाँ उसकी मौके पे ही मौत हो गयी यह घटना देख ठेकेदार कवलरही निवासी अमरजीत मौके से फरार हो गया उधर मजदूर रामाकान्त राम को आनन फानन में किसी तरह मलवे को हटा कर बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रामाकान्त अपने परिवार मे अकेला कमाने वाला था। उसी के कन्धे पे पुरे परिवार की ज़िम्मेदारी थी। दो माह की उसकी एक बेटी भी है। जिसके सर से पिता का साया उस लापरवाह ठेकेदार कि लापरवाही ने ले ली। उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक दो माह की बेटी हैं। अब उसका देख रेख भरण पोषण कौन करेगा यह सब बोलते हुए मृतक रामाकान्त की पत्नी चीख चीख कर रो रही थी। जहां तक इस घटना में कुछ प्रशासन की कमियाँ भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। जितने भी ठेकेदार हैं। किसी के पास लाइसेंस नहीं है। जिसको जब मर्जी ठेकेदार हो गया लेकिन प्रशासन को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिसके वजह से बराबर इस तरह के हादसे होते रहते हैं।
रिपोर्टर – शैलेश कुमार तिवारी