PATNA : दानापुर के मुर्गी फॉर्म में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 1700 मुर्गियों की गई जान
पटना। पटना के दानापुर के शाहपुर ढिबरा गांव में गुरुवार की आधी रात को एक मुर्गी फार्म में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ढिबरा गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पाकर मुर्गी फार्म के मालिक शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पहले तो लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए वहां पानी का छिड़काव शुरू कर दिया। इस बीच लोगों ने शाहपुर थाना और दानापुर के अग्नि दस्ते को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्नि दस्ते के प्रभारी मनोरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए।
इस बीच वहां रखी गई 1700 मुर्गियां जलकर राख हो गई। अग्निशमन दस्ते के प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि रात्रि लगभग 2:26 बजे अचानक मुर्गी फार्म में आग की लपट देखी गई। आग की लपट दिखते हैं पूरे गांव में हो हंगामा शुरू हो गया। गांव के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे इसके बावजूद भी गांव के लोगों को असफल होता देख अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी गई। गांव के लोगों ने बताया कि आग लगी की घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के जमसौत पंचायत के वार्ड संख्या 12 के घटना गांव की है।