December 24, 2024

PATNA : डीआरएम ने खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया

पटना,खगौल। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लोगों में स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए खेल मार्च के साथ-साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। बता दे की राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जगजीवन स्टेडियम, खगौल में क्रिकेट मैच महाराणा प्रताप-इलेवन तथा महाराज शिवाजी-इलेवन टीम के मध्य खेला गया, जिसमें महाराज शिवाजी टीम ने 9 विकेट से महाराणा प्रताप टीम को पराजित किया। वही पाँच विकेट कृष्णा कुमार ने लिया, जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था। वहीं वीर कुँवर सिंह-11 तथा मंगल पान्डेय-11 फुटबाल टीम के बीच फुटबाल मैच खेला गया, जिसमें मंगल पान्डेय-11 की टीम ने वीर कुँवर सिंह-11 को 2-0 से पराजित किया था। वही खेल के इसी क्रम में मंडल क्रीड़ा संघ, दानापुर द्वारा एथलेटिक्स, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

वही प्रतियोगिता के समापन के उपरान्त विजेता एवं उपविजेता टीम एवं अन्य खेलों में विजेताओं के खिलाड़ियों को, आज मंडल रेल प्रबंधक, प्रभात कुमार  दानापुर द्वारा अधिकारी क्लब के इन्डोर बैडमिन्टन हॉल में मेज़र ध्यानचंद ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया गया। वही इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक ने दानापुर, खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए, कहे कि कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह का सफल आयोजन किया गया। यह मंडल के लिए काफी प्रसन्नता की बात है। वही मंडल रेल प्रबंधक दानापुर द्वारा शानदार आयोजन हेतु, मंडल क्रीड़ा संघ, दानापुर के सदस्यों को सराहना करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किये। वही इस अवसर पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed