सिवान में अपराधियों की बड़ी वारदात, इंडियन बैंक में लोगों को बंधक बना 20 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए लूट लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में मास्क लगाये करीब 5 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किया और जब शाखा प्रबंधक द्वारा जब अपराधियों का विरोध किया गया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की। उसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखें नोट भी बटोर लिया। करीब 10 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी आराम से निकल गए।

वही अपराधियों के चले जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि अभी बैंक के कर्मचारियों द्वारा लूट की रकम का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख से अधिक रुपए की लूट हुई है। वही इस घटना में सबसे अजीब बात ये रही हैं की बैंक शाखा में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है तथा बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी हैं।

You may have missed