February 4, 2025

खगड़िया में बड़ा हादसा टला : घास के बोझे को फेंकने के कारण रेलवे का हाईटेंशन तार टूटकर लटकी, कही घंटों तक परिचालन बाधित

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिलें में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज यानि बुधवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड के अप लाइन पर रेलवे का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर लटक गया, जिसके कारण करीब डेढ़ घंटों तक अप लाइन पर ट्रेनों को परिचालन बाधित हो गया। वही बाद में रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और तार को ठीक किया तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। मिली जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है की पशुपालकों द्वारा ट्रेन पर घास का बोझा ढोया जा रहा था। घास के बोझे को फेंकने के कारण बिजली का तार टूटकर लटक गया। इस मामले में RPF ने दो पशुपालकों को गिरफ्तार किया है। बता दे की मानसी और खगड़िया जंक्शन के बीच एकनिया ढ़ाला स्थित पोल संख्या 116/7 के पास अप ट्रैक पर अचानक तार लटक गया था। वही इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। वही इस मौके पर मेमू स्पेशल ट्रेन के अलावा मानसी, महेशखूंट और पसराहा स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकी रहीं। इलेक्ट्रिक तार टूटकर लटकने का मुख्य कारण पशुपालकों के द्वारा मवेशी का चारा चलती ट्रेन से फेंकना बताया गया है। पशुपालकों के द्वारा चारा का बंडल फेंकने पर बंडल पोल से टकरा गया, जिससे तार ब्रेक डाउन हो गया।

You may have missed