November 22, 2024

राजधानी में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलीवेटेड पुल पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक,मौके पर ही तीन युवकों की मौत

>>एम्स दीघा पुल पर रफ्तार का कहर

>>तेज रफ्तार में रिल्स बनाने के चक्कर में गई तीनों की जान

फुलवारीशरीफ।(अजित)।राजधानी पटना में एम्स दीघा एलिवेटेड पुल पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार से जा रहे दो बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई. बताया जाता है कि दो तेज रफ्तार बाइक एम्स दीघा एलिवेटेड पुल पर कट के पास घुमाने ने के चक्कर में आपस में टकरा गए. दोनों बाइक आपस में टकराने के बाद डिवाइडर से भी टकरा गए.इस हादसे में तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल लड़कों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. राहगीरों ने पुलिस को बताया है कि तेज रफ्तार से रिल्स बनाने के चक्कर में हादसा हुआ. मृत युवकों में फुलवारी शरीफ के रानीपुर के रहने वाले बबलू प्रसाद का बेटा अभिषेक 18 साल, रानीपुर के रहने वाले धर्मेंद्र प्रसाद का बेटा बंटी और सुमित कुमार 20 साल एवं फुलवारी शरीफ के बिरला कॉलोनी का रहने वाला पप्पू कुमार का 18 साल का बेटा शंकर कुमार शामिल है. कोई घायलों में फुलवारी शरीफ के बरहमपुर का रहने वाला नवीन 17 साल पिता स्वर्गीय दीपू कुमार एवं कुरकुरी निवासी सुजीत महतो का बेटा सोनू कुमार का एम्स में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फुलवारी शरीफ खगौल एवं रूपसपुर थाना पुलिस पहुंचे. घटना स्थल रूपकपुर थाना में पड़ता है इसलिए मिर्जा के सवाल को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल दानापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को एम्स में भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद छानबीन में पता चला की पांच लड़कों में किसी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
प्रमोद कुमार अपर थानाध्यक्ष रूपसपुर ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया है कि दोनों बाइक वाले लड़के आपस में तेज गति से रेस लगा रहे थे और फुलवारी शरीफ की तरफ से दिघा की तरफ जा रहे थे तभी हादसा हो गया.

सड़क दुर्घटना में तीन लोगो की मौत दानापुर हॉस्पिटल पहुंचे विधायक :- – गोपाल रविदास

एम्स एलीवेटड रोड पाटलिपुत्र पटना में सड़क दुर्घटना में रानीपुर निवासी बंटी कुमार उम्र 20 वर्ष पिता धर्मेंद्र यादव ,अभिषेक कुमार उम्र 25 वर्ष पिता बबलू कुमार, शंकर कुमार उम्र 18 वर्ष पिता पप्पू राम की घटना स्थल पर ही मौत साय मर्ममत स्थानिया विधायक गोपाल रवीदास मृतक के परिवार वालों को संतवना देने दानापुर अनुमंडल एसपताल पहुंच गए. विधायक पत्नम से जाकर घायलों को उचित इलाज प्रबंधन का निर्देश भी दिया. विधायक रवीदास ने बताया की पीड़ित परिवार को पोस्टमास्टम के लिए घंटो बरगलाया जा रहा था जिसके बाद पीड़ित परिवार स्थानीय विधायक को फोन कर घटना की सुचना दी.जिस पर विधायक ने तुरंत पहल कदमी लेते जिला पदाधिकारी को फोन कर घटना की सुचना दिया तथा घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजे की मांग किया. फुलवारी विधायक गोपाल रविदास रात 10 बजे दानापुर हॉस्पिटल पहुँचकर जल्द पोस्टमास्टम हेतू डॉक्टरों से मिला और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया

एम्स दीघा एलिवेटेड पुल पर हुए इस हादसे में अखबार हौकर अभिषेक की भी मौत हो गई. अखबार बेचने वाले अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था उसकी शादी हो चुकी थी और उसका भी एक पुत्र है.अभिषेक को छह माह का बेटा है और अखबार बांटने के अलावा वह प्लास्टिक टंकी बनाने वाली कंपनी में भी काम करता था.
पिता के साथ अखबार बताकर परिवार को दोनों मिलकर चला रहे थे. वहीं दो बाइक पर सवार पांचो लड़के बगैर हेलमेट के तेज रफ्तार में रील्स बनाने के चक्कर में मौत के मुंह में समा गए. मृतक के परिवार वाले साधारण परिवार के हैं. कोई सब्जी बैठता है तो कोई मेहनत मजदूरी और कोई अखबार बांटने का काम से जुड़ा हुआ है.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed