प्राथमिक विद्यालय में “मैं हूं खिलाड़ी” कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों के साथ खेलें शिक्षक
पटना, अजीत। सुखद शनिवार कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में बच्चों को “मैं हूं खिलाड़ी” के तहत जानकारी दिया गया जुंबा,आउटडोर गेम्स, इंडोर गेम्स, आइसब्रेकर,एरोबिक्स जैसे खेलो के बारे में शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बताया गया।इन्होंने बताया की जितना पढ़ना जरूरी है बच्चों के लिया उतना खेलना भी जरूरी है,इसलिए अब सरकार के तरफ से भी बैगलेस शनिवार कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि बच्चे जी भर के अपने बचपन का आनंद ले सके स्कूल में।इस कार्यक्रम में कई तरह के खेल और खेलने के टिप्स के बारे में खेल कर शिक्षिका ने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए उन्हें सिखाया भी। शिक्षिका का कहना है की बच्चें को खुश रखना है तो इनके साथ मित्रों जैसा व्यवहार करे इनके साथ थोड़ी देर समय बिताए, इनके साथ खेले।ये बताती है की हम अपने बचपन में इतना मस्ती नहीं कर पाई जितना की अभी अपने स्कूल के बच्चों के साथ बच्चा बनकर मस्ती कर रही हूं ,ईश्वर को धन्यवाद देती हूं की मुझे इन बच्चों के बीच शिक्षक बना कर भेजे है फिर से एक बार मैं बचपन का आनंद उठा रही हूं बच्चों के साथ।