अपराधियों ने महादलित महिला का जीभ काटा
तिलौथू ( रोहतास )तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडिया ग्राम में अपराधियों ने एक महिला की चाकू से जीभ काट ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू के रेडिया ग्राम के राजवंशी मुहल्ला में स्वर्गीय दिपी रजवार की पत्नी अपने घर में सो रही थी कि रात्रि करीब बारह बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने महिला के घर में घुस कर उसके मुंह पर चाकू से वार किया, फिर उसकी जीभ काट ली। घायल महिला की स्थिति चिंताजनक है। जिसे पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना शनिवार की आधी रात बताई जाती है । घटना के बारे में कोई भूत प्रेत से जुड़ा विवाद तो कोई कुछ और बता रहा है। ग्रामीणों के अनुसार स्वर्गीय दिपी रजवार की पत्नी अपने घर में अकेले सो रही थी, कि कुछ अपराधियों द्वारा दिपी रजवार की पत्नी को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया गया। पीड़ित महिला उस वक्त चिल्लाने लगी तब उसकी चिल्लाहट को सुन अगल बगल के लोग जाग उठे और शोर मचाने लगे, फिर ग्रामीणों के जगने की आहट सुन अपराधी भाग खड़े हुए।