PATNA : ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान में महावीर कैंसर संस्थान में कल शनिवार को महिलाओं की होगी मैमोग्राफी
पटना,फुलवारीशरीफ। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान में आम लोगों की जन भाग्यता को जन सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महावीर कैंसर संस्थान में लगातार कैंसर रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक करने बीमारियों के इलाज के प्रचार प्रसार नशा मुक्ति के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार जैसे कार्यक्रम चलाए जाते रहते हैं। वही इसी कड़ी में शनिवार को 12 बजे महावीर कैंसर संस्थान के प्रांगण में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है। वही संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एलबी सिंह के हवाले से पी आर ओ मनोज कुमार ने यह जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने कहा है कि इस कार्यक्रम में कैंसर रोग से बचने एवं कैंसर रोग हो जाने पर इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां समेत अन्य विषयों पर विस्तार से लोगों को जागरूक किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं का मुफ्त मेमोग्राफी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अस्पताल के सभी चिकित्सक, पदाधिकारी, नर्स एवं अन्य कर्मी भाग लेंगे।