January 3, 2025

PATNA : अंजान युवक ने महिला को फुसलाकर 4 महा का बच्चा लेकर हुआ फरार, रेल पुलिस ने किया बरामद

पटना। राजधानी पटना में रोजाना लाखों लोग पटना आते है और जाते है। आए दिन किसी न किसी के साथ कोई न कोई घटना होती रहती है। वही इसी कड़ी में पटना से दिल्ली जाने के क्रम में महिला ज्योति देवी को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले एक अंजान युवक ने पीड़ित महिला से उसके नवजात 4 महीने के बच्चा को लेकर फरार हो गया। वही इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना 26 दिसंबर का है जब पटना के करबिगहिया जंक्शन के पास से पीड़ित महिला ज्योति देवी को झांसे में लेकर उसके नवजात बच्चे आशीष को लेकर टेंपो में बिठाने के दौरान भाग निकला। दरअसल, यह पूरा मामला गिरफ्तार दंपति दिनेंद्र उसकी पत्नी कंचन देवी को गायब किए नवजात बच्चे को सकुशल महज 4 घंटे में CCTV और मिले इनपुट पर कंकड़बाग इलाके के लोहिया नगर फ्लैट से बरामद किया है। वही पकड़ में आया दंपति गैंग के मानव तस्करी सेजुडे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। लॉ एंड ऑर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा की पकड़ में आया दिनेंद पटना जंक्शन पर सत्तू बेचने का काम करता था जो महिला ज्योति को पटना जंक्शन से 26 दिसंबर को पीछा कर दिल्ली जाने वाले ट्रेन से प्रयागराज तक जाने को कह पीड़ित महिला ज्योति को अकेली बच्चे के साथ देख लग गया। पीड़ित ज्योति देवी की माने तो पति से झगड़ा होने पर घर से दिल्ली के लिए रवाना होने पटना जंक्शन निकली। जिस दौरान जालसाज दिनेंद् ने उसे झांसे में लिया वहीं महिला ज्योति देवी ने बताया की दिल्ली ट्रेन में जाने के दौरान अंजान युवक के मोबाइल से मां से बात करने पर पीड़िता के तीन साल की बेटी के रोने की बात बतलाई गई। जिसके बाद पीड़िता ने दिल्ली जाने वाली कामख्या एक्सप्रेस को भोजपुर जंक्शन पर छोड़ उतरी, जिसके पीछे दिनेंद्र भी उतर गया और डीएमयू पर वापस घर रवाना होने को चढ़ी जिस दरम्यान दिनेंद्र भी तीन पर पटना जंक्शन उतर महिला ज्योति को झांसा देकर टेंपो में सवार होने के दौरान नवजात को लेकर फरार हो गया फिलहाल नवजात बच्चे के सकुशल बरामद होने से परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं है परिजन कोतवाली पुलिस का धन्यवाद देते नही थक रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed