भोजपुर में महाराष्ट्र से आए युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली, नहर से शव बरामद

आरा। भोजपुर में ममेरे भाई की शादी में शामिल होने महाराष्ट्र से पहुंचे युवक नीरज कुमार की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर में सटाकर पीछे से गोली मारी गई है जो आगे बाएं साइड ललाट से होकर निकल गई है। घटना जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के नवादाबेन गांव की है। नीरज का शव को उसके घर के करीब 300 मीटर दूर नहर के पास से मिला। नीरज पिछले एक साल से महाराष्ट्र के पुणे में काम करता था। हमलोग पिछले 18 सालों से अपने नानी घर, मकान बनाकर रहते हैं। मामा नरेश कुमार के बेटे धीरज की शादी होने वाली है। 10 मार्च को हल्दी था। 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के रामगढ़ में बारात जाने वाली थी । नीरज रविवार की रात पुणे से गांव आया था। सोमवार की शाम नीरज, अपने घर से करीब 300 मीटर दूर नानी के घर मां को देखने के लिए गया था, लेकिन मां वहां नहीं थी। इसके बाद वो वापस घर आने के दौरान मुझे फोन किया कि मां नहीं मिल रही है। इसके बाद वो खोजने के लिए निकल गया। काफी देर तक नीरज घर वापस नहीं लौटा, तो हमलोग अपने घर से बाहर उसे खोजने के लिए निकल गए। इसी दौरान घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर नहर किनारे एक गिरा हुआ शख्स मिला। मैंने सोचा कि कोई नशा कर गिरा हुआ है। नजदीक जाकर देखे तो मेरे भाई के सिर से खून आ रहा था। इसके बाद हमलोग बिना देर किए इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीरज काफी सीधा था। उसका गांव में किसी से कोई विवाद भी नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद गजराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं थानाध्यक्ष हरि प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वो अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिवार वालों के तरफ से पहले सूचना नहीं दी गई थी। जांच पड़ताल की जा रही है।

You may have missed