महाराष्ट्र में जारी ‘द गेम ऑफ पावर’ के बीच एनसीपी विधायक लापता,बिसात पर जारी है शह-मात का गेम
मुम्बई डेस्क।महाराष्ट्र में जारी ‘द गेम ऑफ पावर’ के बीच एनसीपी के विधायक के गायब हो जाने की सूचना है।विधायक के बेटे ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया है।महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखने तथा सत्ताच्युत करने की लड़ाई जारी है।एक तरफ कांग्रेस-एनसीपी तथा शिवसेना तीनों अपने विधायकों को अंडर कंट्रोल करने की कवायद कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनी नई सरकार को कायम रखने के लिए भाजपा तथा अजित पवार गुट अन्य निर्दलीयों के संपर्क में अपनी गोटी सेट करने में लगा हुआ है।महाराष्ट्र से जहां पोलटिकल ड्रामेबाजी के बीच एनसीपी के विधायक के अचानक गायब होने की खबर सामने आई है।विधायक का अब तक लापता रहना संशय पैदा कर रहा है।विधायक के बेटे ने नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।महाराष्ट्र के कलवण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन पवार लापता हो गए हैं।नितिन पवार एनसीपी पार्टी के विधायक हैं।जिनके लापता होने पर उनके बेटे ने नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। बताया जा रहा है कि विधायक नितिन पवार 23 को सुबह 6 बजकर 30 मिनट के लिए मुंबई रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं लौटे।नितिन पावर के साथ-साथ 3 अन्य विधायकों का फोन अब भी संपर्क से बाहर बताया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि शनिवार की देर शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ मीटिंग के बाद सभी विधायकों को बस से पवई के होटल रेनासेंस के लिए रवाना कर दिया गया था। महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए सभी दल हॉर्स ट्रेडिंग के डर से अपने-अपने विधायकों को बचाने की फुलप्रूफ प्लान में जुटे हैं। महाराष्ट्र में चल रहे इस नाटकीय घटनाक्रम में पार्टी ने अजीत पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की।उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। एनसीपी ने उनके स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को विधायक दल का नया नेता मान लिया है।