महाराणा प्रताप की जयंती पर राजस्थान जाएंगे मंत्री जयकुमार सिंह,करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया आमंत्रित
पटना।श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना अपने पटना प्रवास के क्रम में करणी सेना के
प्रदेश के संरक्षक डॉ समरेंद्र कुमार सिंह ,शिवानंद सिंह,संयोजक पंकज सिंह, प्रदेश संगठन के अभिषेक कुमार सिंह,कुमार अभिषेक सिंह,संदीप कुमार सिंह,संतोष सिंह परमार,विजय सिंह,राजन सिंह एवं प्रशांत सिंह के साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह के आवास पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया।
समय-समय पर बिहार के राजपूतों के आवाज को बुलंदी से राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर उनकी लड़ाई लड़ने वाले ,पद्ममवती फ़िल्म प्रकरण में देश के पहले राजनेता वह भी एक संवैधानिक पद पर रहते हुए संजय लीला भंसाली द्वारा निदेशित फ़िल्म के विरोध करने वाले बिहार के चर्चित राजपूत राजनेता तथा वर्तमान सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जी को आगामी 19 जनवरी को राजस्थान में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती में राजस्थान आने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसके लिये मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुये समारोह में जाने की सहमती दी।
इस मौके पर रीगा के विधायक अमित कुमार टुन्ना एवं जदयू के शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ अनेकों गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने ऐतिहासिक हल्दी घाटी के बलिदानी मिटी से माननीय मंत्री श्री जय कुमार सिंह, विधायक अमित कुमार टुन्ना जी ,शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं उपस्थित जन समुदाय को तिलक लगाया।
मंत्री जय कुमार सिंह ने राष्ट्रिय अध्यक्ष मकराणा ,प्रह्लाद सिंह खीचीं जी के साथ साथ उनके टीम को बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति चिन्ह तथा बिहार की कलाकृति की अविस्मृत निशानी मधुबनी निर्मित चादर से सम्मानित किया।