PATNA : आम आवाम के कल्याण के लिए काम करेगी महा गठबंधन सरकार ; मंत्री शाहनवाज
- नायब अमीर ए शरीयत व कार्यवाहक नाजिम ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत यादव)। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज शनिवार को इमारत शरिया के प्रधान कार्यालय पहुंचे। यहां मंत्री शाहनवाज का नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी व कार्यवाहक नाजिम मौलाना मोहम्मद शिब्ली अल कासमी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वही मंत्री शाहनवाज ने कहा कि इमारत शरिया आने का मकसद सभी लोगों से मिलना जुलना और इमारत शरिया के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करना था। वही उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार आपदा के वक्त आम लोगों के मदद के लिए कि उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए खड़ी रहती है उसी तरह इमारत शरिया भी अपने दम पर आपदा के वक्त जनता को भरपूर मदद मिलती है। वही उन्होंने आश्वस्त कराया है कि इमारत शरिया को सरकार से हर संभव सहयोग मिलेगा। वही मंत्री ने कहा कि सीमांचल का जो इलाका वर्षों से आपदा से प्रभावित रहा है उसी इलाके से वे जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं, ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बनने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। वही अब सीमांचल के विकास और आपदा से प्रभावित इलाकों में बदलाव लाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस मौके पर इमारत सरिया के कई बुद्धिजीवी उन्हें बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद।