PATNA : काली कमाई और काली नीतियों को छिपाने के लिए काले जादू वाली बातें कर रहे प्रधानमंत्री ; राजेश राठौड़
2014 से फैले काला जादू का प्रभाव 2024 में खत्म हो जाएगा
वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास फैला रहे प्रधानमंत्री के बयान
पटना। देश में बदलते जनमत और फुस्स हो रहे अपने काला जादू से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिक दौर में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली बातें करके समाज को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने प्रधानमंत्री के काले जादू वाले बयान पर तल्ख टिप्पणी करके दी है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के द्वारा 2014 में किए गए काला जादू का प्रभाव समाप्त हो रहा है जिसकी शुरुआत बिहार से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2014 में पूरे देश में भ्रम तथा जुमले का काला जादू जो फैलाकर भाजपा ने देश में सरकार बनाई थी, उसकी अंतिम घड़ी सामने देख प्रधानमंत्री चिंतित होकर छिछली बयानबाजी कर रहे हैं। देशवासियों को लगातार गुमराह कर, नफरत का पाठ पढ़ा कर तथा पूंजीपतियों के सहयोग से देश में जिस काला जादू का प्रयोग भाजपा ने किया था, अब उसका असर समाप्त होने लगा है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा कांग्रेस ने मिलकर भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काले जादू को प्रदेश में पूरी तरह बेअसर कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश भर में जो भाजपा की नीतियों के कारण मध्यम तथा गरीब वर्ग का दमन हो रहा है, उससे पूरे देश के लोग अब भाजपा के मोह जाल से निकलकर कांग्रेस की तरफ आने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा की दमनकारी तथा विनाशकारी नीतियों का सच जनता के बीच आने लगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पतन की शुरुआत हो चुकी है। जनता से झूठे वादे कर उन्हें नफरत का पाठ पढ़ा कर भाजपा आज तक छल करते आई है लेकिन जनता अब सब देख- समझने लगी है। जल्द ही पूरे देश में भाजपा का सफाया हो जाएगा। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के अक्ल ठिकाने आ जाएंगे।