हालात-ए-सुशासन:- मधुबनी में पोर्टल पत्रकार को जिंदा जलाया, स्वास्थ्य माफियाओं पर आरोप, प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश
पटना।प्रदेश में स्वास्थ्य माफियाओं के कारगुजारीयों का पर्दाफाश करने का अभियान चला रहे एक पत्रकार को जिंदा जलाकर मार देने की बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मधुबनी में बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश नाम के एक स्थानीय पोर्टल के पत्रकार को जिंदा जला दिया गया है। युवक का शव शुक्रवार देर रात बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या-52 के पास उरेन गांव में पेड़ के नीचे मिला है। अधजला शव बोरे में बंधा हुआ था।शव की पहचान बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी दयानंद झा के पुत्र बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश (24) के रूप में हुई है।
इस मामले में मृतक के भाई चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई बुद्धिनाथ झा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि 9 नवंबर की रात से अविनाश गायब है। मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत स्थानीय माफियाओं के द्वारा बुद्धिनाथ झा और अविनाश को अगवा कर लेने की आशंका जताई थी।
आवेदन में कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुद्धिनाथ ने विगत कई वर्षों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले स्थानीय अस्पताल के खिलाफ मुहिम चला रहा था। इससे वे लोग नाखुश थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 दिन पहले मृत्यु होने की बात सामने आई है। बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। अब शव मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस शीघ्र अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बेनीपट्टी में 19 प्राइवेट अस्पताल हैं। उन सभी की कमियों को अविनाश समय-समय पर उजागर करते रहे थे। वह पत्रकार के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत उन्होंने इन फर्जी क्लीनिक की शिकायत की थी, जिन पर कार्रवाई हुई थी। परिवार ने इन्हीं फर्जी क्लीनिक के तथाकथित माफियाओं पर हत्या का आरोप लगाया है।पत्रकार को इस कदर जिंदा जलाकर मार देने की घटना ने पूरे प्रदेश में पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आरटीआई एक्टिविस्ट सभी को झकझोर कर रख दिया है।ऐसे में अगर नीतीश सरकार इस मामले मैं बड़ा कदम नहीं उठाती है।तो प्रदेश के कई पत्रकार संगठनों ने आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
Report by Ban Bihari