February 8, 2025

मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पप्पू बोले- तेजस्वी मरीजों के मदद को आगे आये, हमारा पूरा सपोर्ट होगा

भाजपा के प्रेशर में नीतीश कुमार ने मुझे बनाया बलि का बकरा


पटना। जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को मंगलवार को दिन भर गांधी मैदान थाने में बिठा कर रखने के बाद मधेपुरा पुलिस ने उन्हें 30 साल पूर्व एक मामले में मधेपुरा ले गयी। इससे पहले पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भाजपा के इशारे पर गहरी साजिश के तहत जेल भेजा जा रहा है, जबकि मैंने पिछले डेढ़ महीने से नीतीश कुमार की ही मदद की लोगों को बचा कर। मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि आखिर जो मामला हाईकोर्ट में लंबित है, उस मामले में कोरोना काल में गिरफ्तारी क्या जरूरी थी?
पप्पू ने भावुक होते हुए कहा कि आज मेरा टेस्ट भी नेगेटिव आया है और अगर मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ और मेरे साथ कोई हादसा होता है, तो इसके लिए नीतीश कुमार आप जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मरने का डर होता तो मैं अपने आॅपरेशन के बाद 3 महीने के बेड रेस्ट को छोड़कर असप्तालों में कोरोना पीड़ितों के बीच दवाई, कंधे पर सिलिंडर और श्मशान तक में लोगों को सहायता नहीं कर रहा होता।
नीतीश कुमार अब आप ये कहना बंद कर दीजिए
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब आप 71 की उम्र में ये कहना बंद कर दीजिए कि आप न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं। पूरी दुनिया ने देख लिया। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी अगर मेरे मरने से बिहार की जनता की जान बचती है, तो ऐसे सौ जान कुर्बान। लेकिन आप से आग्रह है कि तमाम नेताओं के असप्तालों और मेडिकल कॉलेजों में चल रहे लूट के धंधे को बंद कर दीजिए। इससे कई लोगों की जान बच जाएगी।
विपक्ष से मिले सपोर्ट का आभार
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने जितना दम भाजपा के इशारे पर मुझे जेल भेजने में लगाया है, उतना दम अगर असप्तालों में लगा देते तो आज यह नौबत ही नहीं आती। उन्होंने तमाम विपक्ष से मिले सपोर्ट का आभार व्यक्त किया और लालू यादव से आग्रह कि बिहार को बचाने में संघर्ष तेज करे।
एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर आज हम जेल में है तो तेजस्वी यादव सड़क पर उतरे, अस्प्तालों में दवा लेकर जाए, लोगों को बेड उपलब्ध कराए। हमारे लोग हमेशा उनके साथ रहेंगे।

You may have missed