मधेपुरा में हाई स्कूल के प्राचार्य की गोलियों से भूनकर हत्या,इलाके में दहशत
मधेपुरा।बिहार में नई सरकार के गठन के उपरांत भी अपराधिक घटनाओं में कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेखौफ अपराधियों ने पूरे बिहार में कोहराम मचा कर रख दिया है।कल देर रात मधेपुरा में अपराधियों ने गाढ़ा रामपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।रामकुमार यादव को अपराधियों ने 10 गोलियां मारी।जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोर काटी कटान के पास अपराधियों ने कल देर रात घात लगाकर हाई स्कूल के प्राचार्य रामकुमार यादव को गोलियों से भून डाला।घटना के वक्त प्राचार्य रामकुमार यादव शंकरपुर बाजार से अपने गांव जा रहे थे।रास्ते में बाइक सवार आठ- दस अपराधियों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी!गोली की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग जुट गए।उन्होंने देखा कि प्राचार्य अपराधियों की गोलियों से छलनी होकर मृत पड़े हैं!प्राचार्य रामकुमार यादव जिले के जिरवा मधेली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पूनम कुमारी के पति थे।घटना की जानकारी जानकारी मिलते ही पुलिस मौका वारदात पहुंच गई है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।प्राचार्य के हत्या के बाद उनके परिजनों में शोक का लहर व्याप्त हो गया है। परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं।