January 21, 2025

सियासत गर्म है मध्य प्रदेश की, राहुल गांधी पर होगा मानहानी का मुकदमा

अमृतवर्षाः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनावी मौसम में वहां कि सियासत में उबाल है। उबाल इतना कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे की तैयारी है।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं। सीएम शिवाराज सिंह चैहान ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करके दी। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रेदश के झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवारज सिंह चैहान कहा कि मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम सामने आया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जबकि पाकिस्तान जैसे देश तक ने भी पनामा पेपर्स में नाम आने पर अपने पूर्व पीएम को सजा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चैहान के बेटा का नाम राजनीतिक भाषण में घसीट जा रहा है जिस कराण वे नाराज हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed