February 23, 2025

शहीद के परिवार को मुआवजा के लिए सदन में गरजे मदन मोहन झा, सभापति ने की सकारात्मक पहल

पटना। बिहार विधान परिषद के शून्यकाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा ने बेगूसराय के शहीद ऋषि रंजन के परिजनों के लिए मुआवजे की राशि और नौकरी नहीं मिलने का सवाल उठाया।
मदन मोहन ने सदन के माध्यम से सरकार से सवाल किया कि आखिर बेगूसराय के वीर शहीद ऋषि रंजन के परिजनों को पिछले चार महीनों में 50 बार मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश के बावजूद उनसे मिलने का मौका नहीं दिया गया और न ही उनके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा मिला और न ही उनको सरकारी नौकरी ही मुहैया करायी गयी। जबकि उनके साथ ही शहीद हुए पंजाब के मनजीत सिंह के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजे की राशि 13 दिनों के अंदर दे दी गयी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सदन के माध्यम से अविलंब सरकार को इस मामले को हल करने की मांग की, जिस पर सभापति ने सकारात्मक पहल की है।

You may have missed