December 22, 2024

15 अक्टूबर को मधुबनी के दौरे पर होंगे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा

अमृतवर्षा पटनाः बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डाॅ0 मदन मोहन झा 15 अक्टूबर को मधुबनी एव दिनांक 20 अक्टूबर को जैतपुर (मुजफफरपुर) के दौरे पर जाएंगे।
प्रदेश कांगे्रस के मीडिया प्रभारी एच0के0 वर्मा ने बताया कि डा0 मदन मोहन झा दिनांक 15 अगस्त को मधुबनी के उच्चैठ शक्ति पीठ जायेंगे जहाॅ वे बेनी पटटी के विधायक श्रीमती भावना झा द्वारा आयोजित भगवती जागरण के कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा देर रात पटना लौैैट आऐंगे। श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष 20 अक्टूबर को मुजफफरपुर के जैतपुर में 1ः00 बजे दिन पूर्व सांसद श्रीमती उषा सिंहा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें एवं शाम पटना लौट आऐंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed