माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन,धूमधाम से मना दशहरा

फुलवारीशरीफ।बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । नवमी और दश्व्मी को धूम धाम से दुर्गोत्सव सम्पन्न हो जाने के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का शांतिपूर्वक विसर्जन सम्पन्न कराया गया। फुलवारी शरीफ के बड़ी देवी जी का पेठिया बाजार माँ दुर्गा स्थान में दर्शन पूजन को सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। यहाँ मां वैष्णवी सेवा समिति के द्वारा माता का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया | भंडारे का शुरुआत  11 कन्याओं को  भोजन कराकर  दादी जी के हाथों  शुरुआत किया गया। सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओ ने मां का प्रसाद के ग्रहण किया। आयोजन में संस्था के सचिव नितीश कुमार ने अहम भूमिका अदा किया।शहर की बड़ी देवी जी का विसर्जन के लिए पुरानी परम्परा के तहत काँधे पर श्रद्धालुओ ने विसर्जन यात्रा निकाला।

नवरात्री और विजयादशमी के अवसर पर संपतचक,गोपालपुर,बैरिया,सोहगी मोड,परसा,गौरीचक , जानीपुर , चुनौती कुआ , वाल्मी , भुसौला दानापुर,सबजपूरा , इसापुर , सदर बाजार , अनीसाबाद , बेउर,सिपारा,राष्ट्रीय गंज , बिडला कोलनी , उफरपूरा , महुआ बाग़ समेत आस पास के इलाके में माँ दुर्गा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा।भव्य आकर्षक पूजा पंडालो और रंग बिंरगी लाईटिंग सजावट को देख श्रद्धालु भाव विभोर होते रहे।मंगलवार से ही नाचते-गाते और ढोल-नगाड़े बजाते लोगों ने पूरा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ देवी दुर्गा की प्रतिमा का विजर्सन करना शुरू कर दिया।बुधवार को भी कई इलाके माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया।इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहे।फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में कुल 24 प्रतिमाएं, जानीपुर में 5 ,परसाबाजार में 10 बेउर में 7  राम कृष्णानगर के 18  गोपालपुर में  7  प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। शाम होने के साथ ही मूर्तियों को पंडाल से निकाल कार्यकर्ता विसर्जित करने की तैयारियों में जुट गए। प्रशासन की ओर से दिए गए समय के  अनुसार सभी  मूर्तियों का कारवां पुरानी परंपरा के अनुसार तालाब और नहरों  की ओर बढ़ने लगा।जैसे-जैसे प्रतिमाएं आगे बढ़ती रही, कारवां बढ़ता गया।इस दौरान नगरपरिषद के अध्यक्ष मो आफताब आलम डीएसपी संजय पांडये ,बीडीओ जफरूउदीन ,सीओ कुमार कुंदन लाल,थानेदार रफीकुर रहमान  समेत रैफ और जिला पुलिस के जवान आदि मौजूद रहे।

You may have missed