पहली अक्तूबर से बढ़ गयी एलपीजी सिलेंडर के दाम

अब आपको एक सिलेंडर के लिए 14 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे
पटना। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों की ओर से एलपीजी रसोई गैस की कीमत मंगलवार से बढ़ा दी गयी। इसके साथ घरेलू के साथ रसोई गैस की भी कीमत में बढ़ोत्तरी की गयी। नयी दरें एक अक्टूबर से ही प्रभावी होंगी। 14.2 किलो वाले रसोई गैस की कीमत अब 698 रुपये देनी होगी । आपको बता दें कि सितंबर में इसकी कीमत 684 रुपये थी। इस तरह इसकी कीमत में 14 रुपये की वृद्धि की गयी। वहीं 19 किलो वाली कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 1271.50 रुपये हो चुकी है। अबतक इसकी कीमत 1248 रुपये थी। इसकी कीमत 23.50 रुपये बढ़ी है। कीमत बढ़ने से लोगों के बजट पर इसका सीधा सीधा असर पड़ेगा वहीं सरकार ने सोमवार को घरेलू प्राकृृतिक गैस की कीमत 12 प्रतिशत घटा दी। बता दें कि इस ईंधन की कीमत ढाई वर्ष में पहली बार घटायी गयी इस कारण अब घरेलू प्राकृतिक गैस की नयी कीमत अगले छह माह के लिये पहली अक्टूबर से लागू होगी। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के मुताबिक बताया गया कि सरकारी कंपनियों ओएनजीसी और आॅयल इंडिया लिमिटेड के प्राकृृतिक गैस की कीमत 3.69 डॉलर से घटाकर 3.23 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गयी। इन दोनों कंपनियों का भारत के गैस उत्पादन में बड़ा योगदान बताया गया।
