December 22, 2024

1 मार्च को लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, कमर्शियल एलपीजी के दाम 25.50 रुपए बढ़े

  • महीने की शुरुआत में तीन बड़े बदलाव: 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, फास्टैग में केवाईसी अनिवार्य

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले एलीपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक मार्च शुक्रवार को एलपीजी से लेकर एटीएफ तक के रेट अपडेट की हैं। आज से दिल्ली और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगे मिलेंगे। कोलकाता में यह बढ़ोतरी 24 रुपये की हुई है तो चेन्नई में 23.50 रुपये की। एलपीजी के रेट में यह अहमदाबाद, मेरठ, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, लखनऊ,आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में हुई है। हालांकि रेट केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के बढ़े हैं।14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को पिछले अगस्त से मिली राहत बरकरार है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1769.50 रुपये की जगह 1795 में मिलेगा। कोलकाता में यह सिलेंडर 1887 रुपये की जगह अब 1911 का हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1749 और चेन्नई में 1960 रुपये का हो गया है। आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1817.5 रुपये की जगह अब 1843 रुपये का मिलेगा। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 1818 रुपये में मिलेगा। लखनऊ में यह 1883 रुपये के बजाय अब 1909 रुपये का हो गया है। अहमदाबाद में 11816 रुपये का हो गया है। आज से यह सिलेंडर इंदौर में 1901 रुपये में मिलेगा। पहले 1876 रुपये में मिलता था।
बिना केवाईसी वाले फास्टैग हो जाएंगे डिएक्टिवेट
सरकार ने फास्टैग की केवाईसी पूरी करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की थी। ऐसे में जिन लोगों ने तय तारीख तक केवाईसी पूरी नहीं की है। उनके फास्टैग को ब्लैलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा। जिसके चलते उनको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है।
जीएसटी के नियम में हो रहा बदलाव
केंद्र सरकार ने जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 5 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस करने वाले कारोबारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे। यह नियम शुक्रवार से लागू हो जाएगा। इसके अलावा जीएसटी टैक्स सिस्टम के तहत 50,000 रुपए से अधिक कीमत के माल को जब एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजा जाता है, तो उसके लिए ई-वे बिल रखना जरूरी होता है।
मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
मार्च महीने में 5 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 25 मार्च को भी होली पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed