PATNA : प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ करायी शादी, थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना। पटना में 2 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में दो नाबालिग मिले और फिर दोनों के बीच प्यार पनपा। दोनों बालिग होने का इंतजार करने लगे। 2 वर्षों के बाद दोनों प्रेमी युगल खुलेआम एक दूसरे से मिलने लगे। इस बीच रविवार की दोपहर प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने एम्स के नजदीक उसके मकान पहुंचा। घर में कोई अन्य सदस्य नहीं थे। इस बीच अचानक घर में प्रेमिका के मामा पहुंचे तो देखा कमरा बंद है। जब उन्होंने कमरा खुलवाया तो दोनों प्रेमी युगल कमरे में रंगे हाथ पकड़े गए।
इस मामले की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। उसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच दोनों युगल प्रेमी ने एक दूसरे से प्यार करने की बात स्वीकार करते हुए शादी करने की हामी भर दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों प्रेमी युगल के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर दोनों पक्ष के कुछ लोग जमा हो गए लेकिन लड़के की मां इस शादी से काफी नाराज थी। इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी। सूचना पाकर फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने दोनों बालिग प्रेमी युगल को अपने साथ लेकर थाना आ गई। इससे पहले स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी युगल को शादी की रस्में पूरी करा दी। थाना पहुंचते ही लड़के की मां वहां पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दी। इस बीच थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर लड़का-लड़की बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं तो परिवार के लोग इस मामले में किसी तरह की हस्तक्षेप ना करें।
