November 8, 2024

पटना के सिपारा पुल पर प्रेमी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, उसके जेब से मिला सोसाइड नोट, इसमें उसने किया अपनी प्रेम कहानी का जिक्र

पटना। सिपारा पुल पर प्रेमी ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पुल के पास से उसका शव मिला। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी प्रेम-कहानी के बारे में बताया है।

घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान छपरा के अजय ठाकुर (22) के रूप हुई है।

अजय ठाकुर अपने बहनोई के साथ सिलीगुड़ी में मेंस पार्लर में काम करता था। इसी बीच सिलिगुड़ी की ही एक लड़की से उसे प्यार हो गया, लेकिन लड़की की शादी उनके परिवार वालों ने दूसरी जगह करा दी। उसे एक बच्चा भी हो गया।

इसके बावजूद अजय का उसके साथ प्रेम चल ही रहा था। मौका मिलने पर वह कभी-कभार लड़की से मिलने भी जाया करता था। शुक्रवार को अजय ठाकुर लड़की और उसके बच्चे को लेकर सिलीगुड़ी से पटना के मीठापुर बस स्टैंड पहुंचा और एक होटल में रुका था।

इस बीच लड़की के परिजन दोनों की तलाश करते हुए पटना पहुंचे और अजय की पिटाई कर दी। लड़की को उसके परिजन बच्चे के साथ लेकर सिलीगुड़ी चले गए और अजय पटना के होटल में अकेला रह गया। इस हादसे से परेशान अजय ठाकुर ने सोमवार सुबह गले में रस्सी लगाकर सिपारा पुल से झूल कर आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या करने से पहले अजय ठाकुर ने अपने बैग में एक सुसाइड नोट भी लिख रखा था। इस नोट में अजय ठाकुर ने अपने व लड़की के बारे में लिखा है। अजय ठाकुर के एक दोस्त सनम बैठा ने बताया कि कई बार अजय को इस मामले से दूर रहने की हिदायत दी थी, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था।

बेऊर थाने के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अजय ठाकुर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह छपरा मसरख के नगुनी गांव का रहने वाला है। उनके पिता शंकर ठाकुर गांव में ही हजामत बनाने का काम करते हैं।

चार भाइयों में अजय तीसरे नंबर पर था। दो भाई सुनील और विजय ठाकुर एवं एक छोटा भाई संजय ठाकुर छपरा में ही रह कर अपना व्यवसाय करते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed