तरारी में पहली बार खिला कमल, बीजेपी के विशाल प्रशांत माले के राजू यादव को हराया
पटना। तरारी में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के टिकट पर लड़े सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को हराया है। 2020 के चुनाव में यहां माले के सुदामा प्रसाद जीते थे, दूसरे नंबर पर निर्दलीय सुनील पांडेय रहे थे। जबकि बीजेपी को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था। इस बार बीजेपी ने सुनील पांडेय को अपने खेमे में लाकर तरारी में जीत की इबारत लिख दी। बीजेपी की जीत के बाद समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया हालांकि अब तक चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तरारी में बीजेपी पहली बार जीतने जा रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11वें राउंड की काउंटिंग समाप्त होने तक बीजेपी के विशाल प्रशांत लिफ्ट के प्रत्याशी राजू यादव से तकरीबन 10000 वोटो से आगे चल रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि मात्र एक राउंड की काउंटिंग बाकी है और ऐसा माना जा रहा है कि एक राउंड की काउंटिंग में भी भाजपा प्रत्याशी आगे रहेंगे इसके बाद भाजपा की विशाल प्रशांत की जीत लगभग तय हो गई।11वें राउंड की काउंटिंग समाप्त होने तक बीजेपी के विशाल प्रशांत को कुल 73507 वोट मिले वहीं लेफ्ट के प्रत्याशी राजू यादव को 63511 वोट मिले हैं और वह अपने प्रत्याशी से 10000 वोटो से पीछे चल रहे हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी जो इस बार इस चुनाव में उतरी थी उनके उम्मीदवार किरण देवी की हालत खराब है। प्रशांत की पार्टी को मात्र 5160 वोट मिले हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में उनकी जमानत तक जप्त हो जाएगी।