September 8, 2024

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग का आदेश, 21 तक ज्वाइन नहीं करने पर जाएगी नौकरी

पटना। शिक्षा विभाग की ओर से बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में यह कहा गया है जितने भी नव नियुक्त शिक्षक हैं, वो 21 नवंबर तक हर हाल में अपना योगदान दें,नहीं तो उनकी मिली नौकरी चली जाएगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि वे हर हाल में 21 नवंबर तक जॉइन कर लें। इसको लेकर आईएएस केके पाठक ने सभी डीएम को निर्देश दिया है। छठ पर्व के मौके पर 19-20 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे। छठ महापर्व की छुट्टी घोषित है। इसलिए,विद्यालय बंद रहने के कारण किसी प्रकार का योगदान नहीं हो पाएगा। बचे हुए विद्यालय नव नियुक्त शिक्षकों का योगदान 21 नवंबर 2023 को अवश्य पूरा कर लिया जाए। बिहार में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों का बीपीएससी ने चयन किया है। सभी को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। हर जिला में स्कूलों में पोस्टिंग की जा रही है। 11 नवंबर से 21 नवंबर तक सभी को योगदान करना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग ने 8 नवंबर को निर्देश जारी किया था। इस आदेश में कहा गया था कि नवनियुक्त शिक्षक को योगदान के वक्त हर हाल में स्कूल प्राधानाध्यापक को रहना अनिवार्य होगा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित राज्य के 32 जिलों के नए शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया है। शेष छह जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। विभाग के पदाधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार तक मोतिहारी, मुधबनी समेत सभी 38 जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। विभाग की वेबसाइट पर जिलावार आवंटित स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई गई है। शिक्षक अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से नियुक्तिपत्र प्राप्त कर संबंधि स्कूल में योगदान देंगे। शिक्षा विभाग के मुख्यालय में पदास्थापित पदाधिकारियों के राज्य के स्कूलों और कॉलेजों के अगले सप्ताह में किये जाने वाले निरीक्षण की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। कौन से पदाधिकारी किस जिले के स्कूलों और कॉलेजों का निरीक्षण करेंगे, यह निर्धारित कर दिया गया है। विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को सहरसा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को पूर्णिया, विभाग के विशेष सचिव सतिश चंद्र झा को सुपौल, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी को नवादा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को दरभंगा और निदेशक प्रशासन को सुबोध कुमार चौधरी को पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार सभी जिलों के लिए नाम तय कर दिये गये हैं। सभी पदाधिकारी निरीक्षण रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को सौपेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed