लास वेगास में आयोजित मिस इको इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी पटना की परी आकांक्षा

पटना।बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है बिहार की बेटी तथा पटना की परी आकांक्षा दयानंद अब मिस इको इंटरनेशनल 2019-20 के लिए लास वेगास के मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पटना की बेटी आकांक्षा दयानंद को 15 जून को गोवा के कसीनो प्राइड 1 में आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया दीवा इको इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया। इस वर्ष वह यूनाइटेड स्टेट्स के लास वेगास में होने वाले मिस इको इंटरनेशनल 2019-20 में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अपने आत्मविश्वास को अपनी सफलता का सबसे बड़ा कारण बताते हुए आकांक्षा ने कहा “जब मैं किसी प्रतियोगिता में होती हूँ तब खुद को एक अलग व्यक्तित्व में पाती हूं। मंच पर हर चीज में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की मेरी भावना मेरे प्रदर्शन को प्रभावित करती है। मेरी इसी ताकत ने मुझे मिस कॉन्फिडेंट जीतने का मौका दिया। मैं मिस इको इंटरनेशनल 2019 में भी शानदार जीत की उम्मीद करती हूं।”