February 6, 2025

गया में बेखौफ अपराधियों ने चावल व्यवसाय से लूटे 35 हजार रूपए, पूरी घटना CCTV में कैद

गया। बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला स्थित चावल व्यवसाई से अपराधियों ने हथियार के बल पर 35 हजार रुपये नगद सहित चांदी के कई सिक्के लूट लिए। वही इस घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस संबंध में पीड़ित चावल व्यवसाई नेहाल कुमार ने बताया कि उनका का कठोकर तलाब गाड़ी खाना मोहल्ला में चावल का दुकान है। वे चावल के थोक विक्रेता भी हैं। वही बीती देर रात्रि ट्रक से चावल को उतरवाकर दुकान में रखवा रहे थे। वही उन्होंने बताया की जैसे ही दुकान बंद करने लगे, तभी 3 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने जबरन दुकान में घुसकर मारपीट की और उनके पास रहे 25 हजार रुपये एवं 10 हजार के सिक्के व गल्ला में रखे चांदी के भगवान की मूर्ति व चांदी के कई सिक्के लूट लिये।

वही उन्होंने कहा कि इस घटना का वीडियो दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया है। वही जाते-जाते अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया। वही पीड़ित ने अगले सुबह इसकी सूचना कोतवाली थाना को लिखित रूप से दी। जिसके बाद पुलिस ने आकर मामले की छानबीन शुरू की है। वही उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। साथ ही चोरी किए गए सामानों की बरामदगी की जाए।

You may have missed