दानापुर में बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग से दो लाख रुपए लूटे, सीसीटीवी से जांच में जुटी पुलिस

पटना। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट हुई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक श्यामा अपार्टमेंट निवासी दिनेश प्रसाद गोला स्थित एक्सिस बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे थे। इस बीच नीतिबाग लोहिया नगर के पास बाइक सवार 2 बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और डायल-112 को दी। जानकारी मिलते ही दानापुर एएसपी दीक्षा और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। दिनेश प्रसाद ने इस संबंध में रूपसपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। एएसपी दीक्षा ने बताया कि छिनतई का मामला सामने आया है। घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बाइक सवार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
