RJD ने आपदा राहत कार्य में लूट का लगाया आरोप, कहा- CM नीतीश के हवाई सर्वेक्षण से बाढ़ पीड़ितों को फायदा नहीं
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/TejashwiYadavRJD-3.jpg)
पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने राज्य सरकार पर बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं किये जाने और आपदा राहत में लूट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से कोई फायदा नहीं है। एजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण के बावजूद बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं पहुंच रहा है, इस आपदा के घड़ी में नेता-अधिकारी केवल लूट कर रहे हैं। शिविर में चल रहे सामुदायिक किचन में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर लोगों को जो प्लेट मिलती है, उनके जाने के बाद अधिकारी जनता के हाथों से छीन लेते हैं और खाने में चावल और उबला सब्जी से काम चलाते हैं, भरपेट भोजन भी नहीं मिलता है। ये पूरी तरह से लूट का साधन बन गया है।
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता सीमित साधन के बाद भी सभी जगहों पर जमीनी सतह पर लोगों की मदद कर रहे हैं। कहा कि राजद कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के मुद्दे पर चुप बैठने वाले नहीं हैं, सरकार की इस नाकामी को लेकर बाढ़ प्रभावित जिलों में आंदोलन कर जनता को उसका हक दिलवाने का काम करेंगे और जमीनी हकीकत बतायेंगे कि सरकार नाकाम है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)