कटिहार में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से ढाई लाख लूटे, लाठी डंडे से किया घायल

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में बेलगाम अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने लाठी-डंडों से हमला कर पेट्रोल पंप मालिक से ढाई लाख रुपये लूट लिये। फिलहाल, पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इलाजरत हैं। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना नगर थाना क्षेत्र की है, जहां चौधरी मुहल्ला के पास अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से ढाई लाख रुपये लूट लिये। घटनास्थल पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी दीपक यादव की मानें तो यह घटना उस समय हुई, जब पेट्रोल पंप मालिक राजीव यादव उसके साथ रोज की तरह कलेक्शन के रुपये के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट चलते बने। वही घटना को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कहा की मालिक राजीव यादव के साथ बाइक से कलेक्शन का पैसा लेकर घर जारहे थे। तभी अपराधियों ने मालिक को रुकने का इशारा दिया, जब वह रुके तो उनपर लाठी बरसानी शुरू कर दी, जिससे वह गिर पड़े और फिर अपराधी रुपए लेकर फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस पूरे मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि ‘पेट्रोल पंप मालिक के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई है। पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed