पूर्णिया में बदमाशों ने नाबालिक से मारपीट कर 1.10 लाख रुपए लूटे, अस्पताल में भर्ती
पूर्णिया। पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के ठहरा गांव में नाबालिग के साथ मारपीट कर 1.10 लाख रुपए छिनतई हुई। मारपीट में किशोर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां किशोर का इलाज चल रहा। पैसा छिनतई का आरोप घायल के परिजनों ने अपने ही पड़ोसी पर लगाया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घायल युवक की पहचान ठहरा गांव निवासी उदिस पासवान के छोटे पुत्र प्रवेश पासवान (17 वर्ष) के रूप में की गई है। घायल नाबालिग की मां ने कहा कि शनिवार को प्रवेश पासवान ने दीदी से छत ढलाई के लिए 1.10 लाख रुपए लिए थे। उसे ही पैसे लौटाने बाइक से जा रहा था। इसी दौरान फरियानी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट की। राह चलते लोगों ने किशोर को बचाया। बाइक सवार अपराधी मौका देख 1.10 लाख रुपए छीनकर फरार हो गया। मारपीट में नाबालिग बेहोश हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालात में नाबालिग को ठहरा गांव पहुंचाया। जिसके बाद परिजनों ने लड़के को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। परिजनों ने कहा कि शनिवार सुबह कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। पड़ोसी ने ही 1.10 लाख रुपए छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। मरंगा थाना को घटना की सूचना दी गई है।मरंगा थाना की पुलिस ने कहा कि नाबालिग से मारपीट कर 1.10 लाख रुपए छिनतई हुई है। कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।