पटना में ज्वेलरी दुकान में बंदूक की नोकपर लाखों की लूट, 50 हजार नगद सहित 20 लाख के आभूषण लेकर उड़ें लुटेरे
पटनासिटी। राजधानी पटना में इन दिनों लूट के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज दिनदहाड़े बंदूक की नोकपर एक ज्वेलरी दुकान में लूट की गई। वही इस घटना में लुटेरों ने करीब 20 लाख रुपए की ज्वेलरी व 50 हजार नगदी पर हाथ साफ किया है। वही यह पूरा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है, जंहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, खुसरूपुर थाना से कुछ ही दूरी पर स्टेशन रोड में स्थित अलंकार ज्वेलरी शॉप के मलिक राजू कुमार ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे और दो महिला को ज्वेलरी दिखा रहे थे, तभी लुटेरे दुकान में घुसे व अंदर से शटर को बंद कर दिया। फिर जबरदस्ती दुकान में रखी नकदी, ज्वेलरी वाली अलमारी से गहने लूटकर आराम से फरार हो गए। दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की घटना के बाद से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस घटना के बाद से व्यवसाइयों में दहशत है। राजू कुमार ने बताया कि 4 हेलमेट पहने लुटेरे अलंकार ज्वेलरी शॉप में घुसे व हथियार मेरी कनपटी पर तान दी। जब मैंने ज्वेलरी वाली अलमारी खोलने से मना किया तब मेरे साथ मारपीट भी की गई। फिर जबरन तिजोरी खुलवाकर 50 हजार नकदी समेत करीब 20 लाख रुपए की सोना व चांदी लूट कर फरार हो गए। वही इस पूरे मामले पर DSP सियाराम यादव ने बताया कि लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला गया है। दावा किया जा रहा है कि लुटेरों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।