चुनावी तपिश के बीच राजधानी पटना में लूट की बड़ी वारदात,अमेजन कंपनी के स्टाफ से लूट लिए 7 लाख
पटना।लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक तैयारियां तथा प्रशासन के विधि व्यवस्था संबंधित दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों ने आज पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजॉन कंपनी के कर्मचारियों से लगभग 7 लख रुपए लूट लिए। वारदात के बाद अपराधी सरेआम दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी विवेक कुमार एक बैग में 6 लाख लाख 93 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था।ओवर ब्रिज के समीप घात लगाए अपराधियों ने ओवरटेक करके पिस्तौल दिखा इस बैग को छीन लिया। घटना के बाद अमेजॉन के स्टाफ ने इसकी सूचना बाईपास थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना हरकत में आयी। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।