big breaking-लोजपा अलग लड़ेगी-सीएम नीतीश पर लोजपा का बड़ा हमला,संकेत क्लियर है
पटना।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सीटों के तालमेल के दौरान राज्य में भाजपा की गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव के द्वारा की गई कवायद अब बिहार में फेल होती नजर आ रही है।सीटों के बंटवारे का मसला भी उलझा हुआ है।इसी बीच लोजपा ने बड़ा बयान देते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर करारा निशाना साधा है।लोजपा ने अपने आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया है। लोजपा ने कहा है कि नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार का पिटारा है तथा पूरी तरह फेल हो गई है। इस योजना के तहत किए गए कार्यों का भुगतान तक नहीं हुआ है। गांव-गांव में यह योजना भ्रष्टाचार के पर्यायवाची शब्द के रूप में जानी जा रही है।लोजपा ने सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 के संबंध में कहा कि लोजपा इसे नहीं मानती है और ना आगे कभी मानेगी। लोजपा ने कहा कि वह चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे पर कायम है।बिहार में लोजपा इसी एजेंडे के तहत चुनाव लड़ेगी।गौरतलब है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक समाप्त होने के बाद लोजपा के तरफ से यह आधिकारिक बयान आया है।इस बयान से साफ पता चलता है कि लोजपा जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है।अन्यथा चुनाव के वक्त सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया जाना कतई संभव नहीं था।ज्ञातव्य हो कि कल अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। संभवत कल चिराग पासवान अपना आखिरी पत्ता खोलते हुए इस विधानसभा चुनाव में अपना स्टैंड क्लियर करेंगे।