September 8, 2024

पटना के लोहिया पथ चक्र का उद्घाटन 10 को; बोरिंग रोड का 90 फीसदी काम पूरा, हड़ताली मोड़ के ऊपर बनेगा बस स्टॉप

पटना। बोरिंग कैनाल रोड के पास लोहिया पथ चक्र के बचे हुए हिस्से का काम तेजी से हो रहा है। इसका उद्घाटन 10 नवंबर को संभावित है। इसके चालू होने के बाद बेली रोड और बोरिंग कैनाल रोड में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। बोरिंग कैनाल रोड के पास पटना जू जैसा यू-टर्न तैयार किया जा रहा है, ताकि वहां जाम ना लगे। हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड तक 451 मीटर का रास्ता तैयार किया जा रहा है, जिसका अब तक 90% काम पूरा हो चूका है। अभी फिलिंग का काम हो रहा है। फिर यहां बैरियर लगाए जाएंगे। बोरिंग केनाल रोड में 80 मीटर टनल बॉक्स का निर्माण पूरा हो गया है। टनल बॉक्स से आगे बन रहे गोलंबर का 50 फीसदी काम पूरा हो गया है। लोहिया पथ चक्र के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसमें अंडरपास भी है तो यहां के लोगों के लिए यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होगा। पटना का एक नया लुक देखने को मिलेगा। हर चौक-चौराहे पर जहां जाम लगता है, वहां इस तरह की चीजें बननी चाहिए। वहीं, फुलकांत झा ने कहा कि इसके चालू होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगा, ट्रैफिक नहीं मिलेगा। जल्द से जल्द इसका उद्घाटन हो जाए, यही इंतजार कर रहे हैं। बोरिंग कैनाल रोड से राजा बाजार जाने के लिए लेफ्ट लेन को पकड़ के हड़ताली मोड़ पर बने टनल बॉक्स से टर्न करके राजा बाजार की ओर निकलेंगे। वहीं, दारोगा प्रसाद राय पथ, बिहार म्यूजियम, हाईकोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन हड़ताली मोड़ के पास बने अंडरपास से होते हुए बोरिंग केनाल रोड में टनल के नीचे से होकर आगे जाएंगे। बोरिंग केनाल रोड में सर्विस रोड भी तैयार हो रही है। इससे बोरिंग केनाल रोड से हाईकोर्ट और बेली रोड से बोरिंग रोड चौराहा जाने की भी सुविधा मिलेगी। ये सारे नो-सिग्नलिंग जोन है। यहां ट्रैफिक से कोई मतलब नहीं रहेगा। यहां ट्रैफिक पुलिस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
हड़ताली मोड़ के ऊपर बनेगा बस स्टॉप
हड़ताली मोड़ के ऊपर फ्लाई ओवर पर बस स्टॉप बनेगा। वहीं, लोगों के चलने के लिए 300 मीटर का स्टयेर केस भी बनेगा। 2 लेन की जगह अब 12 लेन में गाड़ियां एक साथ आवाजाही करेंगी। इस लोहिया पथ चक्र अंडरपास और फ्लाई-ओवर के भूल भुलैया के बीच लोग अपना रास्ता न भूल जाए, इसके लिए हर जगह साइन बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि उन्हें रास्ते की जानकारी मिल सके। साइन बोर्ड की मदद से उस ओर आसानी से जा सकेंगे। बोरिंग केनाल रोड में मोहिनी मोड़ के पास गोलंबर बनाने की तैयारी चल रही है। यहां रेलिंग लगाया जाएगा और साथ ही अंदर पौधे लगाए जाएंगे। बोरिंग केनाल रोड में कई सारे ऐसे बंद पड़े सिग्नल हैं, जो लोहिया पथ चक्र के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसके लिए बुडको ट्रैफिक को एप्लीकेशन लिखकर भेजा गया है, जल्द ही इसे हटाने की तैयारी की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed