16 जनवरी को हाजीपुर में ऐतिहासिक होगा लोजपा (रा) की ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ संकल्प महासभा : राजेश भट्ट
पटना। लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि आगामी 16 जनवरी को हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम मे पार्टी की प्रस्तावित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा कार्यक्रम की भव्य तैयारी की जा रही है। उक्त आहूत संकल्प महासभा को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के वरीय पदाधिकारियों की गहन बैठक की गई। वही इस कार्यक्रम को अपार सफल एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा वैशाली जिले में गहन जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। वैशाली जिले के सभी कार्यकर्ता द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न माध्यमों से पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पार्टी के संदेशा पहुंचाने मे जुट गयें है। बता दे की आगामी 16 जनवरी को हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आहूत संकल्प महासभा के तहत पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पार्टी का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का संकल्प लेंगे। वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। भट्ट ने दावा किया है कि इस अवसर पर पार्टी के प्रत्येक बूथ से बूथ स्तर के 50 कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह कार्यक्रम पार्टी के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक होगा।